महिषी: महिषी प्रखंड के सिरवार वीरवार पंचायत में हो रहा है भीषण कटाव
मिली जानकारी अनुसार महिषी प्रखंड क्षेत्र के सिरवार वीरवार पंचायत में भीषण कटाव हो रहा है । इस कटाव में कई एकड़ फसल बर्बाद हो गया है, साथी कई घर भी बर्बाद हो गया यह जानकारी सोमवार को मिली है ।