खिलचीपुर: क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाई महाराजा अजमीढ़ महाराज की जयंती, निकाला चल समारोह
छापीहेड़ा नगर के कांकरिया रोड बालाजी मन्दिर परिसार मै क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के द्वारा आज सोमवार के दोपहर 12:00 अजमीड़ जयंती मनाई गई, जिसमें सर्वप्रथम नगर में चल समारोह निकाला गया । उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तथा 3 वर्ष पूर्ण होने पर समाज के नवयुवक एवं वरिष्ठ अध्यक्ष की घोषणा की गई ।