धरमपुरी: गणेश घाट की नई सड़क पर हादसे में हेल्पर की मौत, चालक लापता, बैटरी फटने से ट्राला पुलिया में गिरा
गणेश घाट कि नई सड़क पर ब्रिज पर शुक्रवार बीती रात हुए हादसे में जहां हेल्पर की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई वही घटना के दौरान लापता चालक का कोई पता नहीं चला। बता दे शुक्रवार बीती रात गणेश घाट की नई सड़क पर अचानक बैटरी फटने पर ट्राला अपना नियंत्रण खो बैठा था ओर रेलिंग तोड़ते हुए 50 फिट पुलिया के नीचे गिर गया था।