नजीबाबाद: अधिकारियों ने नांगल में विवादित स्थान पर चबूतरे का निर्माण करते हुए विवाद का समाधान किया
आज दिनांक 28 नवंबर को 7:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार नांगल क्षेत्र के गांव अभिपुरा में बीते एक माह से पिंडदान स्थल की भूमि को लेकर पक्षों में विवाद चल रहा था। एक पक्ष के इंतखाब का कहना था कि उक्त भूमि उनसे खरीदी है, जिसका उसके पास बैनामा है , इसलिए उक्त स्थान पर पिंडदान नहीं बनाया जा सकता है।