कानपुर: हल्दीराम रेस्टोरेंट की लिफ्ट में 30 मिनट तक फंसे रहे मां-बेटे, जान जाते-जाते बची, फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू
काकादेव थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट में मंगलवार रात 11 बजे कॉफी पीकर लौटते समय फॉल्ट होने के कारण मां-बेटे करीब 30 मिनट तक लिफ्ट में फंस गए। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने टेक्नीशियन की मदद से 15 मिनट में रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाल लिया। फायर अधिकारी ने बताया बिजली के फाल्ट की वजह से लिफ्ट रुकी थी।