गाज़ीपुर: तुरना ग्राम सचिवालय के बाहर सोते समय अधेड़ की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम
नंदगंज थाना क्षेत्र के तूरना गांव में एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है।सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने 60 साल अधेड़ की कनपटी व सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक केदार प्रजापति ग्राम सचिवालय के बाहर टिन शेड के नीचे चारपाई पर सो रहे थे, तभी बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।सुबह करीब पांच बजे ग्रामीणों ने चारपाई पर खून से लतफत शव देखा।