पटोरी रेलवे परिसर में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशासन के सहयोग से डबल बुलडोजर चलाकर स्टेशन चौक से लेकर सोमारीहाट तक रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। सुबह से ही रेलवे और प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई थी, जिससे बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया।