ताखा: कस्तूरबा गांधी स्कूल ऊसराहार में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
Takha, Etawah | Sep 17, 2025 *कस्तूरबा गांधी स्कूल ऊसराहार में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती* आपको बताते चले आज दिन बुधवार दोपहर समय करीब 1 बजे कस्बा ऊसराहार के कस्तूरबा गांधी स्कूल में भव्य चल समारोह निकला, जगह-जगह लोगों ने पुष्प बरसाकर स्वागत किया सभी श्रद्धालु नाचते झूमते हुए पूरे जुलूस में शामिल रहे। जहां पर चल समारोह का समापन हुआ।