मरवाही: पतेराटोला में आंगनवाड़ी भवन हुआ जर्जर, दीवार से गिर रहे हैं प्लास्टर #jansamasya
मरवाही ब्लॉक के बंशीताल ग्राम पंचायत के पतेरा टोला में आंगनबाड़ी की स्थिति बहुत ही खराब है। बाहर से देखने पर यह आंगनबाड़ी सुंदर लगती है, लेकिन अंदर की स्थिति जरूर है। दीवारों से रेत और सीमेंट झड़ रहे हैं, छतों पर पंखे लटके हुए हैं लेकिन बिजली नहीं होने से वे नहीं चलते।