गुना नगर: एमपीपीएससी में गुना के देवांशु शिवहरे बने टॉपर, प्रहलाद सिंह जाट बने अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2024 कब परीक्षा परिणाम 12 सितंबर देर शाम को घोषित हुआ। गुना के दो युवाओं ने बाजी मारी है। गुना CTI पद पर सेवा दे रहे देवांशु शिवहरे एमपी में पीएससी टॉपर बने है। वहीं गुना के चोरोल गांव निवासी प्रहलाद सिंह जाट ने लेखा सेवा अधिकारी के पद पर सफलता हासिल की है। 14 सितंबर को देवांशु गुना में मीडिया से मुखातिब हुए।