संभल: चंदौसी के पास गांव आटा में रहस्यमयी तरीके से बंदरों की मौत पर जिलाधिकारी ने कहा, वन विभाग/पशुधन विभाग की टीम भेजेंगे
संभल के चंदौसी के पास गांव आटा में रहस्यमय तरीके से बंदरों की मौत को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि वन विभाग और पशुधन विभाग की टीम को भेज कर जांच कराई जाएगी जिससे पता चल पाएगा कि बंदरों की मौत क्यों हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें जानकारी नहीं थी आपने बताया तो हमें पता चला।