देपालपुर: इंदौर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, कहा - 'भगवान' एक हों या अनेक, दोनों में होता है टकराव
इंदौर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार शाम 5 बजे कहा, "दुनिया में 'भगवान' एक हों या अनेक, दोनों में टकराव होता है। हमारे दार्शनिक कहते हैं कि ऐसे टकराव में पड़ने की कोई ज़रूरत नहीं है; सिर्फ़ 'भगवान' हैं और कोई नहीं। तब सारे टकराव बेकार हो गए... हमारा जीवन ऐसा है कि हम मानते हैं कि हम सब एक हैं। लेकिन क्या हम सबके साथ एक जैसा व्यवहार करते हैं? नहीं...