बरही नगर के संदीप कालोनी से लापता 10 साल बालक का कटनी रेलवे-स्टेशन पर मिला है परिजनों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया है। जानकारी के अनुसार दिव्यराज सिंह उर्फ मंशु पिता सुभाष सिंह उम्र 10 साल रविवार को शाम 6:30 बजे घर से दोस्तों के साथ जाने के लिए निकला था तब से घर नहीं आया परिजन परेशान होकर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस बच्चें की तलाश में जुट गई।