जगाधरी: गैंगस्टर नोनी राणा ने यमुनानगर-कुरुक्षेत्र में फायरिंग की जिम्मेदारी ली, इंस्टाग्राम पर लिखा- ये तो ट्रेलर था
यमुनानगर के पॉश एरिया मॉडल टाउन और कुरुक्षेत्र में सीएम के विधानसभा क्षेत्र लाडवा में शराब के ठेके पर रविवार रात हुई फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर नोनी राणा ने ली है। इंस्टाग्राम पर काला राणा ग्रुप नाम से बने एक अकाउंट पर पोस्ट डालकर लिखा है कि बरनाला शोरूम और लाडवा ठेका पर गोली हमने चलवाई है और ये तो ट्रेलर था।