सूरतगढ़: सोने के गहने पॉलिश करने के नाम पर ठगी, वार्ड-27 से 5.5 तोला सोने के आभूषण लेकर ठग फरार, CCTV में दिखे दो संदिग्ध
सूरतगढ़ मे सोने के आभूषण पॉलिश करने के बहाने ठगों ने वार्ड 27 में परिवार को निशाना बना लिया। गौरव अरोड़ा नामक युवक के घर से करीब साढे 5 तोला सोने के आभूषण लेकर ठग फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार दो संदिग्ध नजर आए हैं। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल महावीर सिंह ने मंगलवार रात बताया कि पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।