बड़ौद: 30 नवंबर को युवती ने नदी में कूदकर दी जान, पुलिस ने कहा- आत्महत्या का मामला
थाना प्रभारी रूप सिंह बेस ने आज सोमवार दोपहर 2 बजे जानकारि देकर बताया कि युवती 25 वर्षीय विवाहित है एवं संजय नगर उज्जैन की निवासी है प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रेरित हो रहा है युवती ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया,इसके कारणों की तलाश की जा रही है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट पता चल पाएगा बताया गया कि पुलिस द्वारा परिजनों के बयान दर्ज किए गए