बनमा इटहरी: हथमंडल गांव के मजदूर की दिल्ली में मौत, शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम
बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के हथमंडल गांव के एक मजदूर की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक भदय साह दिल्ली के आनंद विहार स्थित जाफराबाद इलाके से ट्रेन पकड़कर अपने गांव लौटने की तैयारी में थे। बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर को जाफराबाद थाना क्षेत्र से कुछ ही पर उनके शव बरामद हुआ।