महसी: चहलारी घाट पुल से घाघरा नदी में युवती ने लगाई छलांग, मिशन शक्ति टीम, पुलिस जवान और स्थानीय गोताखोरों ने बचाई जान
हरदी थाना क्षेत्र में बहराइच सीतापुर जनपदीय सीमा पर बह रही घाघरा नदी में एक युवती ने चहलारी घाट पुल से छलांग लगा दी। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवाज सुनाई दी। थानाध्यक्ष को सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष आलोक सिंह पुलिस फोर्स एवं मिशन शक्ति टीम के साथ पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। घंटों मशक्कत के बाद सकुशल युवती का रेस्क्यू किया।