बस्ती जिले के चतरापुर आंगनिया माइंस नहर में अभी तक पानी न आने से किसान परेशान गेहूं की फसल में माइनर नहर में पानी नहीं आने से किसानों की परेशानी बढ़ी किसानों ने आज शनिवार सुबह 9:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि शाहरुख खंड नहर के अधिकारियों द्वारा अभी तक इस माइनर नहर में पानी न छोड़ने से उनकी फसल खराब हो रही है