बड़ौद: बाल नव दुर्गा उत्सव समिति बड़ौद द्वारा 31वें वर्ष ग्राम बिजानगरी स्थित माता हरसिद्धि मंदिर से लाई गई ज्योत, नगर से 18
नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर बाल नवदुर्गा उत्सव समिति बड़ोंद द्वारा एक बार फिर अपनी 31 साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए ग्राम बीजा नगरी स्थित माता हरसिद्धि मंदिर से ज्योत लाकर नगर स्थित कंकाली माता मंदिर पर स्थापित की गई।समिति के सदस्यों ने आज रविवार 21 सितंबर शाम 6 बजे जानकारी देकर बताया कि यह परंपरा पिछले 31 वर्षों से निरंतर निभाई जा रही है। जिसमें युवा सद