निज़ामाबाद: शीतला माता मंदिर में श्रद्धा का अनोखा संगम, उमड़ी आस्था की भीड़, बिना ताले की दुकानों में कायम है भरोसे का मिसाल
आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र में स्थित शीतला माता मंदिर में आज सोमवार को सुबह चार बजे से दोपहर तीन बजे तक भक्तों कि लंबी कतार लगी हुई है। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है मंदिर परिसर में सैकड़ों माला फूल प्रसाद आदि समानों कि दुकानें लगी हुई हैं और सभी दुकानों में कभी ताला नहीं बंद होता है ।