चाईबासा: कुड़मी समाज के रेल टेका आंदोलन के विरोध में आदिवासी संगठनों का आक्रोश, आर्थिक नाकाबंदी की चेतावनी
चाईबासा। कुड़मी को एसटी की सूची में शामिल करने की मांग में रेल टेका आंदोलन को लेकर चाईबासा में आदिवासी संगठनों में आक्रोश व्याप्त कोल्हान में आर्थिक नाकाबंदी करने की चेतावनी देते हुए मंगलवार को कला-संस्कृति भवन हरिगुटू में 4:00 बजे विभिन्न आदिवासी संगठनों ने बैठक कर रणनीति बनाई है।