महाराजगंज: बल्लो खास गांव में नकली टाटा नमक, चाय और हार्पिक की बड़ी खेप बरामद, दो आरोपी फरार
मंगलवार को 9 बजे घुघुली थाना क्षेत्र के बल्लो खास में पुलिस ने एक गोदाम पर छापेमारी कर टाटा साल्ट, टाटा प्रीमियम टी, फेवी क्विक, हार्पिक और कोलिन जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के हजारों नकली उत्पाद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रेकिट बेंकाइजर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों की शिकायत पर की गई।