इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में हाल ही में विभिन्न इलाकों से घरेलू उपयोग की गैस टंकियों की चोरी के मामलों ने लोगों में चिंता बढ़ा दी थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रियता दिखाई और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शाही और रवि के रूप में हुई है, जिनके कब्जे से 12 गैस टंकी बरामद की है।