सिरौली गौसपुर: गिदरापुर गांव में एक व्यक्ति के छप्पर में लगी अचानक आग, मची अफरा-तफरी, अग्निशमन गाड़ी मौके पर पहुंची
गिदरापुर गांव के निवासी रामविलास के छप्पर में आज दिन सोमवार समय लगभग 2:00 बजे अचानक अज्ञात कर्म से आग लग गई मची अफरा तफरी ग्रामीणों ने बताया छप्पर के अंदर गेहूं और चावल जलकर खाक हो गया इसकी सूचना अग्नि शमन गाड़ी को मिलते ही मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू गिदरापुर गांव के रामविलास निवासी बताए जा रहे हैं