ताखा: ऊसराहार थाना क्षेत्र के कुइता सरैया गांव में मोटरसाइकिल की टक्कर से दो युवक हुए घायल
Takha, Etawah | Oct 19, 2025 *ऊसराहार थाना क्षेत्र के कुइता सरैया गांव में मोटरसाइकिल टक्कर से दो युवक घायल* *आपको बताते चले कुइता सरैया, ऊसराहार में (19 अक्टूबर 2025):*को ऊसराहार थाना क्षेत्र के कुइता सरैया गांव में रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।