नांगलशेरपुर बालघाट सड़क मार्ग पर संवेदक पानी नहीं डाल रहा, धूल मिट्टी से वाहन चालक परेशान, दुर्घटना की आशंका
Todabhim, Sawai Madhopur | Nov 29, 2025
नांगल शेरपुर से बालघाट की ओर बन रहा सड़क मार्ग पर पीडब्ल्यूडी के संवेदक के द्वारा गिट्टी डालकर छोड़ रखा है पानी नहीं डालने के कारण सभी वाहन चालक धूल धूसरित हो रहे हैं धूल का गुब्बार सड़क पर दिखाई देता है जिससे दुर्घटना की आशंका है शनिवार दोपहर 2:00 बजे सड़क पर तेज धूल वाहनों पीछे उड़ती दिखाई दे रही थी।इस ओर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।