नोआमुंडी: जंगली बंदरों के उत्पात से मां मनसा मंदिर टोला के ग्रामीण परेशान
जंगली बंदरों का उत्पात: मां मनसा मंदिर टोला के ग्रामीण परेशान 10 नवंबर सोमवार को सुबह 7 बजे से ही मां मनसा मंदिर टोला के ग्रामीण जंगली बंदरों के उत्पात से परेशान हैं। बंदर सुबह के समय झुंड बनाकर घरों और दुकानों में घुसकर खाने-पीने का सामान और फुटपाथ पर बिकने वाली सब्जियां ले जा रहे हैं। कई ग्रामीणों के पपीते और अमरूद भी लेकर चलते बने स्थानीय लोग कहत