नीम का थाना: सांसद कॉमरेड अमराराम ने पंचायत समिति नीमकाथाना में बुधवार दोपहर 2:00 बजे की जनसुनवाई | #jansamsya
सांसद कॉमरेड अमराराम ने पंचायत समिति नीमकाथाना में बुधवार दोपहर 2:00 बजे की जनसुनवाई |मास्टर प्लान 2047 को रद्द करवाने के लिए जनांदोलन करना होगा और में संघर्ष में हमेशा साथ रहूंगा | 29 सितम्बर को स्मार्ट मीटर के खिलाफ सीकर कृषि मंडी में होगी विशाल सभा |