शाहजहांपुर जनपद के थाना कलान क्षेत्र के गांव लालपुर बढेरा निवासी महिला शाहीन w/o शकील खां थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के बताया कि वह 8 दिन पूर्व अपने मायके पटना देवकली गई थी वहीं पर दिनांक 05/01/26 की सुवह करीव 06 वजे पटना देवकली नि० निसार खां, अंसार खां सलमान खां, भूरे खां पुत्रगण अख्तर खां लाठी, डन्डे लेकर आये और गन्दी 2 गालियां दी और मारपीट की।