अमरपुर: अमरपुर में वैज्ञानिक फसल कटनी का प्रयोग, वास्तविक उत्पादन का खुला रहस्य!
Amarpur, Banka | Nov 25, 2025 अमरपुर में वैज्ञानिक फसल कटनी का प्रयोग — असल उत्पादन का खुला राज! अमरपुर प्रखंड के बल्लिकित्ता गांव में मंगलवार दोपहर 12 बजे आधुनिक कृषि आकलन के तहत खेत में वैज्ञानिक फसल कटनी परीक्षण किया गया। किसान नरेन्द्र मिश्रा के खेत में यह प्रयोग अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, पटना के सहायक निदेशक संजय कुमार राय तथा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी हरेराम प्रसाद के नेतृत्व में