हथीन में अतिक्रमण व अवैध कालोनियों में चला नागर पालिका प्रशासन का बुलडोजर. फल व सब्जी विक्रेताओं ने आधी सड़क तक किया हुआ था अतिक्रमण - भू-माफिया ने अवैध प्लाटिंग कर बनाए हुए थे पक्के रास्ते. - पहले भी कई बार हटाया जा चुका है अतिक्रमण हथीन में नगरपालिका प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट पालिका सचिव देवेंद्र माथुर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल रहा मौजूद