बंदरहा रेलवे क्रॉसिंग के पास मनकापुर–अयोध्या रेल ट्रैक पर शुक्रवार को 25 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने पंचनामा भरकर शव को जिला मुख्यालय की मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार 4 बजे जीआरपी प्रभारी ने बताया प्रथम दृष्टया युवक की मौत सरयू एक्सप्रेस से गिरने के कारण प्रतीत हो रही है।