चंदौली: यूजीसी बिल के विरोध में भाजपा जिला कार्यालय पर प्रदर्शन, PM और गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी
नए यूजीसी बिल को लेकर बुधवार दोपहर जिला मुख्यालय पर स्वर्ण समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्वर्ण समाज के युवाओं और लोगों ने जुलूस निकालते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियो ने यूजीसी के नए कानून को वापस लेने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगाए वही जिलाध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की।