जसवंतनगर: सागर होटल के पास हाइवे पर भोगनीपुर नहर पुल के निकट दो बाइकों में हुई टक्कर, तीन लोग घायल
हाईवे पर भोगनीपुर नहर पुल के पास दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान अनुपम चौधरी, अनुज कुमार और पिंटू के रूप में हुई है। अनुपम चौधरी इकदिल से जसवंतनगर की ओर आ रहे थे, जबकि अनुज कुमार बैदपुरा निवासी हैं। दुर्घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां अनुपम को सैफई पीजीआई रैफर किया है।