हंडिया: भेलखा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने परिवार पर किया हमला, घर में घुसकर की मारपीट, 3 लोग घायल
प्रयागराज के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के भेलखा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। दीपचंद गौतम और मानिकचंद के बीच पहले से रंजिश चल रही थी। दीपचंद का आरोप है कि आपसी कहासुनी के बाद दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।पीड़ित परिवार की महिलाएं किसी तरह जान बचाकर घर के अंदर भागीं। आरोपी उनके पीछे घर में घुस गए।