धरियावद: इंद्र देव धूणी सेवा संस्थान धरियावद ने जाखम बांध पर शिवलिंग की स्थापना की, भव्य सत्संग का आयोजन किया
गाडरियावास नयाफला श्री इंद्रदेव धूणी सेवा संस्थान की और से संत श्री 1008 अमराजजी भगत एवं 1008 संत श्री दुदाजी महाराज के साधनिय में राजस्थान का सबसे ऊंचा माने जाने वाला जाखम बांध स्थित हनुमान मंदिर परिसर में इंद्रदेव धूणी संस्थान के अध्यक्ष रामलाल गाडरी के नेतृत्व में जगत पालनहार भगवान इंद्रदेव के नाम से श्री इंद्र ईश्वर महादेव शिवलिंग की स्थापना की गई।