सूरतगढ़: राजपुरा पीपेरन के प्रशासक लालचंद लोहरा भूख हड़ताल पर, VDO पर पट्टा बुक ख़ुर्द-बुर्द का आरोप
सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजपुरा पीपेरन के प्रशासक लालचंद लोहरा मंगलवार दोपहर को पंचायत समिति परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए। दरअसल, लोहरा BDO मेजर अली की कार्यशैली से नाराज है। उनका आरोप है कि पूर्व VDO वेदप्रकाश स्वामी ने पंचायत की पट्टा बुक खुर्द-बुर्द कर दी। और NH- 62 से 3/4 PPN तक ग्रेवल सड़क का समायोजन कार्य नहीं किया जा रहा।