लोहाघाट: चमदेवल लोहाघाट में रामलीला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नर सिंह धौनी की अध्यक्षता पर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल रहे। अध्यक्ष नर सिंह धौनी ने बुधवार शाम 6 बजे बताया कि चम्पावत से आए जय गोलज्यू उत्थान समिति चंपावत के दल नायक सुरेश राजन के नेतृत्व में कलाकारों ने नंदा सुनंदा तू दैणि हैं जाए के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।