धौलाना: धौलाना कस्बे के पास खेतों में ट्रॉली में लदे पुलो में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू
Dhaulana, Hapur | Oct 21, 2025 जनपद हापुड़ में थाना धौलाना क्षेत्र धौलाना कस्बे के पास मंगलवार को खेतों में ट्रॉली में लदे पुलो में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई आग लगने से आसपास अफरातफरी माहौल हो गया सूचना पाने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है जहां टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।