भोजपुर के डीडीसी गुंजन सिंह (आईएएस) ने तरारी प्रखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मनरेगा कार्यों को शीघ्र शुरू करने पर चर्चा हुई। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए जिससे ग्रामीणों और किसानों को रोजगार व विकास योजनाओं का लाभ मिल सके। उनके द्वारा कई चीजों का निरीक्षण भी किया गया है और जल्द पूरा करने को लेकर निर्देश दिया गया।