शाजापुर के नई सड़क स्थित पोस्ट ऑफिस में सोमवार को हुई खाताधारक से बदसलूकी और मारपीट के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही मंगलवार कों डाक विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार को CCTVफुटेज सामने आने के तुरंत बाद क्लर्क मयंक भावरिया को मंगलवार कों विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है, जबकि पोस्टमास्टर बाबूलाल का तबादला शाजापुर से कालापीपल कर दिया गया है।।