जेतपुरा गांव खेल मैदान पर सरगरा समाज ऑप्शन क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ, फाइनल मुकाबले में श्री राम क्लब काराडी विजेता बनी ,समाज के महंत एवं साधु-संतों एवं आयोजक कमेटी द्वारा विजेता टीम को 51000 की नकद राशि प्रशस्ति पत्र एव ट्रॉफी प्रदान गई ,समापन समाज में जिले भर से सरगरा समाज के समाज बंधु पहुंचे प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया।