सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत उड़ेला में गोठान के पास बने नाली के गड्ढे में गर्भस्थ भ्रूण लगभग 4 महीने का बरामद किया गया है आज गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने देखा और इसकी जानकारी गांव वालों को दी जहां पर गांव में सनसनी फैल गई कोटवार के माध्यम से हथबंद पुलिस को सूचना दी गई हथबंद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।