बालोद: दल्लीराजहरा में खड़ी पिकअप से स्टेपनी टायर चोरी, पीड़ित ने थाने में की शिकायत
Balod, Balod | Sep 16, 2025 दल्लीराजहरा नगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मेन रोड स्थित वार्ड क्रमांक 26 में एक मकान के सामने खड़ी महिंद्रा पिकअप से अज्ञात चोरों ने स्टेपनी टायर चोरी कर लिया है।वाहन मालिक भारद्वाज यादव ने बताया कि वह हनुमान मंदिर के पास रहते हैं। रात भर उनका वाहन घर के सामने खड़ा था। सुबह जब उन्होंने गाड़ी की जांच की, तो स्टेपनी टायर गायब मिला।