गांव बेवड़ में देर रात उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब एक बीमा कंपनी का कर्मचारी बिना किसानों की अनुमति खेतों में फसलों की तस्वीरें लेते हुए पकड़ा गया। ग्रामीणों ने सुनील पूनियां के नेतृत्व में इसका विरोध करते हुए बीमा कर्मचारी को रोक लिया। सूचना मिलने पर हमीरवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात कर्मचारी को ग्रामीणों से छुड़वाकर अपने साथ ले गई।