लखीमपुर खीरी जिले की पलिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत पलिया कस्बे के सिंघहिया मोहल्ले में दबंगों ने रात के अंधेरे में जमकर उत्पात मचाया। पीड़ित दिलदार अली पुत्र मोहम्मद आरिफ की मोहल्ले में बनी पांच दुकानें और एक कमरे को दबंगों ने जेसीबी मशीन से जबरन गिरा दिया। घटना उस समय हुई जब पीड़ित मौके पर मौजूद नहीं था।वही पीड़ित ने पलिया कोतवाली में किया लिखित शिकायत।