धमतरी: केंवराडीह के किसान लीज की राशि व भूमि सुधार के लिए भटक रहे, किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत
केंवराडीह के किसानों ने बताया कि भारतमाला सड़क निर्माण कार्य में लगे सड़क निर्माण कंपनी को गांव के 14 किसानों ने अपनी लगानी भूमि को लीज पर दिया था। साथ ही भूमि को पूर्व की भांति सुधार कर देने की बात हुई थी। वही काम होने के बाद कंपनी अपना सारा सामान समेट कर चला गया। लेकिन अब तक भूमि का सुधार नहीं हुआ है, साथ ही लीज की अंतिम वर्ष का राशि भी उनको नहीं मिला है।