सिहोरा: नेशनल हाईवे मनसकरा पर तेजाब से भरा टैंकर पलटा, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
जबलपुर-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात 11 बजे सिहोरा के पास नेशनल हाईवे मनसकरा में तेजाब से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। गनीमत रही कि तेजाब का रिसाव नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया।जानकारी के अनुसार टैंकर (क्रमांक जीजे 16 ए डब्लू 2799) सिंगरौली की ओर तेजाब लेकर जा रहा था।