मोठ: चिरगाँव थाना क्षेत्र के नाद खास स्टेशन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
Moth, Jhansi | Sep 17, 2025 चिरगांव। थाना क्षेत्र के ग्राम नाद खास रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे एक दर्दनाक घटना हुई। 50 वर्षीय विजय दोहरे पुत्र रामदास दोहरे निवासी सेमरी थाना मौठ ने घरेलू कलह के चलते ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के अनुसार, विजय दोहरे की दो शादियां हुई थीं। पहली पत्नी से उन्हें संतान नहीं हुई, जबकि दूसरी पत्नी से दो बेटे और दो बेटियां हैं।